Disclaimer
इस वेबसाइट पर दी गई सारी जानकारी इस्लामी किताबों, रिसर्च और मौलाना हज़रात की तालीमात पर आधारित है। हमारा उद्देश्य केवल इल्म को फैलाना और इस्लाम की सही तालीम को आम करना है।
हम किसी भी तरह की ग़लत जानकारी देने का इरादा नहीं रखते। अगर किसी को किसी पोस्ट में कोई गलती नज़र आए, तो हमें सूचित करें।
हमारी कोशिश रहती है कि हर बात सही संदर्भ में और मुनासिब अंदाज़ में पेश की जाए।